→कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट के नाम से ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में टाइपिंग स्पीडटेस्ट और एमएस एक्सेल एफिशिएंसी टेस्ट होगा
→ बोर्ड के सचिव डॉ मुकुट बी जांगिड़ की और से जारी आदेश में कहा है की इस कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट में व्यवहारिक और एकरूपता बनाए रखने की दृष्टि से चयन बोर्ड की कंप्यूटर उपलब्ध कराएगा इसके लिए अभ्यर्थियों को त य शुल्क जमा करवाना होगा
इसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी
→ शुल्क नहीं जमा करवाने वाले अभ्यार्थियों का ई प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होगा
अजमेर : रेलवे में जूनियर इंजीनियर जेई डिपॉट मटेरियल सुपरीटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए 19 सितंबर को होने वाली द्वितीय चरण की विशेष ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के ई कॉल लेटर जारी किए
→ परीक्षा में 150 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे
→ परीक्षा जयपुर में 1 केंद्र पर होगी
→ आरआरबी ने वेबसाइट पर परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि इंटीमेशन जारी कर दिए हैं
→ ई कॉल लेटर 15 सितंबर को जारी कर दिए गए
अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है