16 अक्टूबर को होगी कर सहायक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा




जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 162 पदों के लिए कर सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 पार्ट दितीय की परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी

कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट के नाम से ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में टाइपिंग स्पीडटेस्ट और एमएस एक्सेल एफिशिएंसी टेस्ट होगा
 बोर्ड के सचिव डॉ मुकुट बी जांगिड़ की और से जारी आदेश में कहा है की इस कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट में व्यवहारिक और एकरूपता बनाए रखने की दृष्टि से चयन बोर्ड की कंप्यूटर उपलब्ध कराएगा इसके लिए अभ्यर्थियों को त य शुल्क जमा करवाना होगा
इसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी
 शुल्क नहीं जमा करवाने वाले अभ्यार्थियों का ई प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होगा

रेलवे जेईएन के लिए 19 को द्वितीय चरण की परीक्षा

अजमेर : रेलवे में जूनियर इंजीनियर जेई डिपॉट मटेरियल सुपरीटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए 19 सितंबर को होने वाली द्वितीय चरण की विशेष ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के ई कॉल लेटर जारी किए
 परीक्षा में 150 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे
 परीक्षा जयपुर में 1 केंद्र पर होगी
 आरआरबी  ने वेबसाइट पर परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि इंटीमेशन जारी कर दिए हैं
 ई कॉल लेटर 15 सितंबर को जारी कर दिए गए
 अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है

Previous Post Next Post