Save mobile contact lifetime/नंबर को जिंदगी सेव करें
सेव करने का फायदा:-
अगर आपका मोबाइल कहीं पर भी खो गया हो तो आपका नंबर दोबारा से निकल सकता है अथवा आपका सिम कार्ड खो गया या टूट गया तो भी आपका कांटेक्ट नंबर कहीं नहीं जाएगा
कैसे करें:-
अगर आपके पास एक मल्टीमीडिया मोबाइल है और उसमें इंटरनेट चलता है तो आप यह कर सकते हैं
1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल डायलर में जाकर जिसको सेव करना है उस नंबर को टाइप करिए और ऊपर दिए गए प्लस के आइकन यानी सेव के आईकन पर क्लिक करें
2.अब आपको ऊपर स्टोरेज फोन के आगे एरो डाउन का आइकन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करें
3.इसको क्लिक करने के पश्चात आपको आपके कुछ जीमेल आईडी दर्श आएगा जिसमें आप सेव करना चाहते हैं उस दिन मेल आईडी पर क्लिक करें
4.क्लिक करने के बाद साथ आप जिस जीमेल पर क्लिक करें हैं उस जीमेल आईडी के कांटेक्ट मैं आपका नंबर आ जाएगा और सेव होने के लिए तैयार रहेगा और हमेशा जब भी आप अपने मोबाइल से कांटेक्ट नंबर सेव करेंगे तो इसी जीमेल में सेव होगा आप इसे बदल भी सकते हैं अब इसके पश्चात आपको जिसका नंबर सेव कर रहे हैं उसका नाम डिटेल्स डालकर सेव के आइकन पर क्लिक करें
इस तरह आप अपने कांटेक्ट को जिंदगी भर के लिए जीमेल अकाउंट में सेव कर सकते हैं और किसी भी समस्या में अपना नंबर ले सकते हैं आप अगर दूसरे मोबाइल में अपनी जीमेल खोलेंगे तो आपका नंबर तुरंत स्कैन करके आपके मोबाइल कांटेक्ट में शो करेगा
अगर आपको हमारे यह सुझाव अच्छे लगे तो हमारे को कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजें कि आपको कैसा लगा