आज से कई व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप का यूज नहीं कर पाएंगे
जी हां आज से कई व्हाट्सएप यूजर अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप यूज़ नहीं कर पाएंगे व्हाट्सएप द्वारा दिए गए सपोर्ट को व्हाट्सएप ने वापस ले लिया है 1 जनवरी 2020 के पश्चात कई यूजर्स अपने मोबाइल फोन के अंदर व्हाट्सएप यूज नहीं कर पाएंगे
एंड्राइड वर्जन 4.0.3 से कम वर्जन वाले मोबाइल के अंदर व्हाट्सएप नहीं चलेगा
1 जनवरी 2020 के पहले ही WABetaInfo ने बता दिया था कि यूजर्स अपने डिवाइस के अंदर बिना किसी रूकावट के मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उनको नया स्मार्टफोन खरीदना होगा जोकि एंड्राइड वर्जन 4.0 .3 से ज्यादा हो
इसीलिए व्हाट्सएप के द्वारा कम एंड्रॉयड वर्जन वाले डिवाइस को सपोर्ट देना बंद कर दिया है
WABetaInfo ने इस सूचनाा को ट्वीट करके भी बतायाा है
और हां यह मुख्य बात की कई दिनों के पूर्व विंडोज फोन उपलब्ध हुए थे जो कि वर्तमान समय में विंडोज फोन को कोई भी इस्तेमाल नहीं कर रहा यानी कि सो व्यक्तियों में से तीन व्यक्ति ही विंडोज़ फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं इसीलिए व्हाट्सएप द्वारा विंडोज फोन को भी व्हाट्सएप सपोर्ट देना बंद कर दिया है
अब विंडोज फोन में भी नहीं चलेगा व्हाट्सएप इतने दिनों के पूर्व विंडोज फोन एवं कम एंड्राइड वर्जन वाले मोबाइल के अंदर व्हाट्सएप यूज कर रहे थे यूजर्स अब उनके लिए यह दुख की बात है|
इसी के कारण माइक्रोसॉफ्ट ने भी विंडो 10 मोबाइल OS को सपोर्ट देना बंद कर दिया है