स्कूल के बाहर जीजा ने काटी शिक्षिका की गर्दन


      स्कूल के बाहर जीजा ने काटी शिक्षिका की गर्दन

 उदयपुर जिले में साली की मौके पर ही मौत आरोपी फरार
 जयसमंद उदयपुर जावर माइंस थाना क्षेत्र में  पलूना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बाहर बस के इंतजार में खड़ी शिक्षिका नीतू राणा कि शनिवार शाम 4:30 बजे तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई थूर घाटी( चावंड) निवासी मृतका के परिजनों ने उसके जीजा देवा पर हत्या का केस दर्ज कराया है आरोपी फरार है वारदात से 2 मिनट पहले ही मां फोन पर नीतू ने कहा था कि देवा  आसपास घूम रहा है और कुछ भी कर सकता है

थानाधिकारी भरत योगी के अनुसार नीतू की बड़ी बहन अनामिका ने 5 साल पहले देवा से प्रेम विवाह किया था आए दिन के झगड़े वह मारपीट के कारण वह करीब डेढ़ महीने पहले देवा से अलग रह रही थी देवा को आशंका  थी कि नीतू ही अनामिका को भड़का रही है नीतू बी विवाहित  थी
Previous Post Next Post