आपका व्हाट्सएप खतरे में है कभी भी हो सकता है हैक यह कहा टेलीग्राम के CEO ने



वाट्सएप्प  दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला  मैसेजिंग ऐप है. यहां किए जाने वाले चैट्स एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. लेकिन फिर भी इसे सिक्योर क्यों नहीं माना जा रहा है?

Telegram भी  मैसेजिंग ऐप है, जिसके  यूजर WhatsApp से कम है, लेकिन इसे ज्यादा सिक्योर और प्राइवेट माना जाता है. Telegram CEO Pavel Durav ने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में बताया कि WhatsApp यूज करना आपके लिए  खतरनाक हो सकता है.



सबसे पहली बात ये है कि टेलीग्राम के CEO  ने WhatsApp के एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को मार्केटिंग का एक तरीका बताया है.

Telegram के CEO  के अनुसार  WhatsApp की वीडियो को लेकर समस्या   सिर्फ iOS में नहीं थी, बल्कि ANDROID  और Windows मोबइल  में भी थी. हाल ही में WhatsApp में एक समस्या  पाई गई थी, जिसके तहत एक वीडियो के जरिए वॉट्सऐप हैक होने  का मामला सामने आया था.

Amazon के CEO Jeff Bezos का फोन हैक करने के लिए WhatsApp वीडियो मैसेज का सहारा लिया गया था Telegram के  CEO Pavel Durav का कहना है कि Jeff Bezos अगर वॉट्सऐप के बदले अगर Telegram पर भरोसा करते तो हैक  नहीं होता  क्योंकि समस्या  iOS के दूसरे ऐप्लीकशन  में नहीं थी.

 एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के बारे में Pavel Durav कहा है कि वॉट्सऐप इसे मार्केटिंग के तौर पर यूज करता है



Pavel Durav का मानना है कि एंड टू एंड एन्क्रिप्शन कोई  गारंटी देता हो कि आप पूरी तरह से सिक्योर हैं

Pavel Durav का मानना है कि चैट बैकअप भी एक समस्या है क्योंकि WhatsApp चैट बैकअप के लिए थर्ड पार्टी बैकअप क्लाउड स्टोरेज पर निर्भर होता  है जो एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई कि ऐपल ने iCloud के एन्क्रिप्शन प्लान को होल्ड कर दिया है. 

पिछले साल वॉट्सऐप में 12 खामियां पाई गई थी , जिनमें से 7 बहुत ही  गंभीर थी  मानना है कि आम तौर पर बैकडोर्स को ऐक्सिडेंटल सिक्योरिटी खामी बता दी जाती है, लेकिन ऐसा नहीं हुवा  
है.


Previous Post Next Post