अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें| How to check your PF balance


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन


 आज हम आपको यह बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने मोबाइल से ही अपना पीएफ का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हो

अपना पीएफ बैलेंस चेक करने से पहले यह जान ले कि आपका मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है

पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

मिस्ड कॉल से

अगर आप अपना पीएफ बैलेंस मिस्ड कॉल से चेक करना चाहते हैं तो यह तरीका सबसे आसान तरीका है इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 200 290 1406 पर मिस्ड कॉल करना होगा मिस्ड कॉल करते ही आपको अपने इसी नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके पीएफ अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी दी होगी इस तरह से आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते 

SMS. से कैसे चेक करें हो आसानी से

SMS. से कैसे चेक करें

SMS. से भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हो अपना पीएफ बैलेंस आप हिंदी सहित 10 अलग-अलग भाषाओं में अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हो आपको नीचे कोड के साथ भाषाएं लिखी है

हिंदी:- HIN

पंजाबी:- PUN

मराठी:- MAR

गुजराती:- GUJ

कन्नड़ :- KAN

बंगाली:- BEN

मलयालम:- MAL

तेलुगू:-TEL

 तमिल:-TAM

अंग्रेजी :- अंग्रेजी के लिए कोई कोड नहीं है

पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपको EPFOHO UAN मैसेज में टाइप करके 7738299899 नंबर पर भेज दे  इसके बाद आपको आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी अगर आप अलग-अलग भाषाओं में अपने बैलेंस की जानकारी लेना चाहते हो तो आप भाषा की कोड टाइप करें जैसे :- EPFOHO UAN HIN इस तरह आप किसी भी भाषा का कोड लगा सकते हैं जिसे आप किसी भी भाषा में अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं

Previous Post Next Post