पेट्रोल, डीजल और गैस पर मिल रहा 50% तक का कैशबैक। There will be up to 50% cashback on petrol, diesel and gas.


fyool APP -NR LIVE TECH

 भारत के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये को पार कर चुकी है यानी आम आदमी के लिए आसमान को छू गई है इसी प्रकार रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इन दिनों में अभी तक तीन बार इजाफा हो चुका है। हर किसी व्यक्ति की कोशिश यही रहती है कि वह दो पैसा बचाए इसलिए आज की इस लेख में हम आपको एक ऐसे mobile application के बारे में बताएंगे जहां पर आप पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और गैस सिलेंडर पर 50 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। 

 आइए जानते हैं इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में 

सबसे पहले आपको बता दें कि इस मोबाइल application से गैस सिलेंडर और पेट्रोल आदि पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इस एप का नाम फ्यूल (fyool) है और यह एप भारत के द्वारा बनाया गया है। fyool एप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। L फिलहाल गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में यह आपके लिए  काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। 

 आइए जानते हैं कैसे मिलेगा कैशबैक 

फ्यूल एप एक कैशबैक एप्लीकेशन है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद आईडी बनानी होगी। उसके बाद पेट्रोल, डीजल, घरेलू सामान या गैस सिलेंडर जिसपर भी आपको कैशबैक चाहिए, उसका बिल इस एप में अपलोड करना होगा। बिल अपलोड करने के 48 घंटे के अंदर आपको कैशबैक मिल जाएगा।

प्ले-स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक फ्यूल एप पर अधिकतम कैशबैक 50 फीसदी है। इन कैशबैक का इस्तेमाल आप एप में बने स्टोर से अपनी मन पसंद की वस्तुएं भी खरीद सकते हैं। फ्यूल एप के स्टोर में कई जाने माने ब्रांड्स के प्रोडक्ट  उपलब्ध है, जिसको कि फ्यूल मनी से खरीदा जा सकता है।

आपको बस एप से बिल की एक तस्वीर क्लिक करना होगा और इसे एप पर अपलोड करना होगा, जिसके बाद एप ऑटोमैटिक तौर पर तेल आदि के पैसे पर 50 फीसदी कैशबैक देता है । 



Previous Post Next Post