आरटीई राजस्थान एडमिशन 2021- RTE Rajasthan Admission 2021


RTE RAJASTHAN ADMISSION 2021


आरटीई राजस्थान प्रवेश 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मई से 31 जून 2021 तक आयोजित की जा रही है। आप आरटीई राजस्थान में प्रवेश 2021 के लिए आवेदन 10 मई 2021 से कर सकते है।

आवेदन करने के बाद बच्चों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जायेगा। पहली लॉटरी लिस्ट 04 जून 2021 को जारी की जाएगी।

जिन माता / पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है। उन्ही के बच्चे आरटीई राजस्थान प्रवेश 2021 में भाग ले सकते हैं।

कार्यक्रम

दिनांक

अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की दिनांक

10 मई 2021

आवेदन करने की अंतिम दिनांक

31 मई 2021

बच्चों की प्राथमिकता के क्रम को निर्धारित करने के लिए ऑनलाइन लॉटरी

04 जून 2021

लॉटरी के बाद प्रवेश के लिए माता-पिता द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग

05 जून से 10 जून 2021

आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन

17 जून से 25 जून 2021

छात्र द्वारा अपने आवेदन
क्रमांक से लॉगिन कर सहमति देना

01 जुलाई से 31 जुलाई 2021

भौतिक सत्यापन टीमों का गठन और प्रशिक्षण

31 अगस्त 2021 तक

स्कूलों में भौतिक सत्यापन कार्य

से 30 सितम्बर 2021

स्कूल आरटीई पोर्टल पर भौतिक सत्यापन

सितम्बर

रिपोर्ट अपलोड

से 8 अक्टूबर 2021

कार्यालय स्तर से मिलान करके भौतिक सत्यापन रिपोर्ट सत्यापित करें

सितम्बर से 15 अक्टूबर 2021

 

आयु सीमा



एंट्री लेवल कक्षा का नाम

प्रवेश हेतु आयु

Pre Primary 3+ (PP.3+)

वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम

Pre Primary 4+ (PP.4+)

वर्ष 6 महा या उससे अधिक परन्तु 5 वर्ष से कम

Pre Primary 5+ (PP.5+)

वर्ष 6 माह या उससे अधिक परन्तु 6 वर्ष से कम

First

वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम

 

आरटीई के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। आप आरटीई पोर्टल rte.raj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्रों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। आवेदन करते समय वैलिड मोबाइल नंबर का होना बहुत जरुरी हैं।


Previous Post Next Post