TECNO POVA 2 FOR NR LIVE TECH |
TECNO
POVA 2
भारतीय बाजार TECNO कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जिसका मोडल नाम TECNO POVA 2 है | बता दें कि इस फोन को इसी साल जून में फिलीपींस में लॉन्च किया गया था। TECNO POVA 2 की दमदार बैटरी 7000MAH है। और इस में मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इन बिल्ट हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 18W की डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है । POVA 2 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।
TECNO POVA 2 मोबाइल की कीमत
POVA 2 मोबाइल की 5 अगस्त से बिक्री ऑनलाइन हो रही है। POVA 2 फोन
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 10,499 रुपये और 6 जीबी रैम और 128
जीबी स्टोरेज के साथ 12,499
रुपये का मिलता है।
1. 10,499
4GB RAM
64GB Storege
2. 12,499
6GB RAM
128GB Storege
कैमरा
TECNO POVA 2 में चार रियर कैमरे के साथ मिलता हैं | और सेल्फी
के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमे 2x जूम मिलता है|
रियर कैमरे इस प्रकार से है Primary Lens 48 M.P है जिसका Aperture F1.79 देखने को मिलता है। और दूसरा लेंस 2 M.P
का है और तीसरा लेंस 2 M.P का Depth
सेंसर है। चौथा लेंस AI है। कैमरे के साथ Quad फ्लैश लाइट मिलती है।
बैटरी
7000mAh एवं 18W की बैटरी मिलती है जो कि की
फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप का दावा दो दिन का किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ
Wi-Fi
3.5mm ऑडियो जैक है।
गेमिंग के लिए कंपनी ने इसमें Turbo 2.0 दिया है।
TECNO POVA 2 Mobile Of Specification
Tecno Pova 2 मोबाइल एंड्रॉयड 11 में दिया गया
है
6.95 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है
मीडियाटेक हीलियो G85
प्रोसेसर
6GB रैम और 128GB तक
की स्टोरेज है उपलब्ध है
इसे सिल्वर , ब्लैक, पोलर ,इनर्जी ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।