दुनिया में लोग अपना कार्य ज्यदातर
इन्टरनेट से करने लगे है चाहे काम छोटा हो या बड़ा और लोगो को जिसके के लिए इंटरनेट
की आवश्यकता पड़ती है। इंटरनेट अब दुनिया के लोगों का जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। और हर मोबाइल रखने वाले के मोबाइल में इंटरनेट जरूर
मौजूद रहता है। लेकिन कभी-कभी लोग अपना डाटा कम खर्च करने के लिए फ्री वाई फाई की
तलाश करते हैं। हालांकि अब ज्यादातर सार्वजनिक जगहों पर सरकार द्वारा फ्री वाई फाई
की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। और भारतीय
रेलवे भी यात्रियों के लिए अधिकतर स्टेशनो पर फ्री में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध
कराता है। देश के अधिकतर बड़े रेलवे स्टेशनों पर ही फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध
है। कभी-कभी हमें ट्रेन के आने में इंतजार रहता है ऐसे में अधिकतर
लोग अपना समय बिताने के लिए मोबाइल में कुछ देखना पसंद करते हैं और लोग स्टेशन पर लग रही
फ्री वाई फाई का इस्तेमाल करना चाहते हैं परंतु उनको यह समझ नहीं आता कि वे कैसे कनेक्ट करें।
तो आज बताते हैं कि आप कैसे रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई फाई से कनेक्ट करके इंटरनेट
का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेलवे स्टेशन के वाईफाई को केसे कनेक्ट करे मोबाइल से
- अब रेलवायर नेटवर्क को चुने और अपने मोबाइल में railwire.co.in साईट को ओपन करे
- अब अपना दस नम्बर का मोबाइल नम्बर डाले
- अब इसके बाद आपके मोबाइल पर आये OTP जिससे रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में OTP का प्रयोग करे
अब आप रेलवायर वाई फाई से कनेक्ट हो जायंगे और इन्टरनेट का इस्तमाल कर पाएंगे