वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए फेसबुक देगा पैसे, लॉन्च किया Pronunciations प्रोग्राम
फेसबुक ने अपना प्रोनाउंसिएशंस (Pronunciations) प्रोग्राम लॉन्च किया है।यह प्रोग्राम फिलहाल अमेरिका में ही उपलब्ध है ओर ज्ल्द हि भारत मे भि लोंच होगा इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए पैसे दिए जाएंगे। इस प्रोग्राम की मदद से फेसबुक अपनी स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाएगा।
रिकॉर्डिंग का एक सेट पूरा होने पर फेसबुक आपको 200 प्वाइंट देगा। 1,000 प्वाइंट होने के बाद आपको PayPal के जरिए 5 डॉलर यानी करीब 359.92 रुपये मिलेंगे। ऐसे में देखा जाए तो 1,000 से कम प्वाइंट होने पर आप रीडिम नहीं कर पाएंगे।
इस रिकॉर्डिंग को लेकर फेसबुक का कहना है कि वॉयस रिकॉर्डिंग को यूजर्स की प्रोफाइल से कनेक्ट नहीं किया जाएगा। फेसबुक का यह प्रोग्राम फिलहाल अमेरिका में ही उपलब्ध है। इस प्रोग्राम में 18 साल से अधिक उम्र के यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं।
इस तरह आप भि फेसबुक से पेसा कमा सकते हो