वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए फेसबुक देगा पैसे | facebook Pronunciations program



वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए फेसबुक देगा पैसे, लॉन्च किया Pronunciations प्रोग्राम

फेसबुक ने अपना प्रोनाउंसिएशंस (Pronunciations) प्रोग्राम लॉन्च किया है।यह प्रोग्राम फिलहाल अमेरिका में ही उपलब्ध है ओर ज्ल्द हि भारत मे भि लोंच होगा  इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए पैसे दिए जाएंगे। इस प्रोग्राम की मदद से फेसबुक अपनी स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाएगा। 
फेसबुक का यह प्रोग्राम उसके व्यू प्वाइंट मार्केट रिसर्च एप पर उपलब्ध है। इस प्रोग्राम के लिए आपको एक टेस्ट भी देना होगा। यदि आप टेस्ट में पास होंगे तो आपको शामिल किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत पहले आपको हे पोर्टल के साथ फेसबुक की फ्रेंडलिस्ट में से अपने किसी दोस्त का पहला नाम बोलकर रिकॉर्ड करना होगा। इसके बाद इसी प्रक्रिया को 10 दोस्तों के नाम के साथ दोहराना होगा।




रिकॉर्डिंग का एक सेट पूरा होने पर फेसबुक आपको 200 प्वाइंट देगा। 1,000 प्वाइंट होने के बाद आपको PayPal के जरिए 5 डॉलर यानी करीब 359.92 रुपये मिलेंगे। ऐसे में देखा जाए तो 1,000 से कम प्वाइंट होने पर आप रीडिम नहीं कर पाएंगे।

इस रिकॉर्डिंग को लेकर फेसबुक का कहना है कि वॉयस रिकॉर्डिंग को यूजर्स की प्रोफाइल से कनेक्ट नहीं किया जाएगा। फेसबुक का यह प्रोग्राम फिलहाल अमेरिका में ही उपलब्ध है। इस प्रोग्राम में 18 साल से अधिक उम्र के यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं।

इस तरह आप भि फेसबुक से पेसा कमा सकते हो 
Previous Post Next Post