Jio smartPhone
jio ने पहले 1,500 रुपये में 4G फीचर वाले फोन को लॉन्च करने के बाद रिलायंस जियो ने अब एक और बड़े धमाके की तैयारी कि बात कि है। खबर यह है कि रिलायंस जियो फीचर फोन नहीं, बल्कि अब सस्ते 4G स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है जिसकी कीमत 2500 रुपये के लग्भग होगी।
कुछ मीडिया रिपोर्टस में किए गए दावे के
मुताबिक रिलायंस जियो के सस्ते 4G स्मार्टफोन की कीमत 2,000 से 3,000 रुपये के बीच
होगी। इस jio 4G स्मार्टफोन के
लिए jio कुछ विदेशी मोबाइल कंपनियों के साथ मिलकर इस स्मार्टफोन के लिए काम कर
रही है,
हालांकि इस बात को लेकर jio ने कुछ पुष्टि नहीं की है।
jio अब भारत में सभी 2G यूजर्स को 4G स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की तैयारी में है। jio अब भारतीय और कोरियन कंपनियों से
कम कीमत में 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस jio 4G स्मार्टफोन को जियो के ऑफर्स के साथ बेचा जाएगा।
इससे पहले jio ने दो 4G Phone पेश
किए हैं jio phone और jio Phone 2 शामिल हैं इसके अलावा jio ने LYF ब्रांड के साथ कई 4G स्मार्टफोन पेश किए थे, लेकिन अब LYF अब कोई नया फोन नहीं बना रही
है।
इसके दौरान जिओ ने भारतीय 2G यूजर्स को 4G स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है जिससे सभी भारतीय यूजर्स को कम दाम में 4G स्मार्टफोन मिल सकेगा और 2जी की बजाए 4G का आनंद ले सकेंगे