खबर है कि YouTube TikTok की टक्कर में शॉर्ट वीडियो मोबाइल एप लॉन्च करने वाला है।
बता दें कि TikTok को साल 2016 में चीन में लॉन्च किया गया था और दो साल बाद साल 2018 में इसे दुनिया के कई देशों में लॉन्च किया गया।टिकटॉक एप एक तरह से लिप सिंकिंग एप है यानी म्यूजिक या डायलॉग चलता रहेगा, आपको सिर्फ होंठ हिलाना है।टिकटॉक पर आप तीन सेकेंड से लेकर 60 सेकेंड तक के वीडियो बना सकते हैं।
The Infomation की रिपोर्ट के मुताबिक YouTube एक शॉर्ट वीडियो एप पर काम कर रहा है जिसका नाम Shorts
है और इस एप का सीधा मुकाबला टिकटॉक से होगा शॉर्ट्स एप टिकटॉक के मुकाबले बेहतर हो सकता है। साथ ही Shorts एप में यूजर्स को टिकटॉक के मुकाबले ज्यादा वीडियो और म्यूजिक मिलेंगे हालांकि इस एप की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई खबर नहीं है।
TikTok गूगल प्ले-स्टोर और एपल एप स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड होने वाले एप और लोकप्रिय एप की
कैटेगरी में आ गया।
टिकटॉक एप 10-30
साल तक के युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है, हालांकि टिकटॉक पर कई बार प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठे हैं। कई देश की सेनाओं ने सैनिकों के टिकटॉक इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है।