इंस्टा प्रोम स्टीकर AR इफेक्ट्स के साथ नया अपडेट instagram new update



लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए इंस्टाग्राम फोटो शेयरिंग एप ‘Instagram’  ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए ‘How Can I Help’ और ‘Challenges’ जैसे स्टीकर्स जैसे नए अपडेट पेश किए थे। हाल ही में कंपनी ने एक और स्टीकर अपने प्लेटफॉर्म पर उतारा है, जिसका नाम 'InstaProm' है। इंस्टा प्रोम स्टीकर AR इफेक्ट्स को सपोर्ट करता है।

इंस्टाग्राम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यूजर्स इस स्टीकर को स्टोरी सेक्शन में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि यह स्टीकर अब तक सभी यूजर्स को नहीं मिला है। उम्मीद की जा रही है कि यह स्टीकर आने वाले दिनों में सभी यूजर्स को मिलेगा।

 डेस्कटॉप यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये स्टीकर्स 
इंस्टाग्राम अपने लेटेस्ट How Can I Help’ और ‘Challenges’ स्टीकर्स को जल्द डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी यूजर्स के लिए जल्द और नए फीचर्स लॉन्च करेगी।

 Instagram फॉन्ट्स 
इंस्टाग्राम ने इससे पहले नए फॉन्ट्स जारी किए थे। हालांकि, यह फॉन्ट्स अभी टेस्टिंग फेज में हैं और जल्द ही इन्हें स्टेबल यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। फिलहाल, इनमें से सिर्फ टाइपराइटर, स्ट्रॉन्ग, क्लासिक, मॉडर्न और निऑन फॉन्ट इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स कर सकते हैं।
Previous Post Next Post