फेसबुक मैसेंजर एप को व्हाट्सएप में जोड़ने वाला है। लॉकडाउन में वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग की मांग को देखते हुए फेसबुक ने हाल ही में अपने मैसेंजर एप में रूम
फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से 50 लोग एक साथ वीडियोकॉलिंग कर सकते हैं।
फेसबुक मैसेंजर रूम की खासियतों की बात करें तो भले ही कोई फेसबुक का इस्तेमाल ना करता हो भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है। मैसेंजर रूम में भी जूम की तरह फीचर्स दिए गए हैं। फेसबुक मैसेंजर रूम में आग्युमेंट रियलिटी (AR) इफेक्ट्स भी मिलेंगे।
इस अपडेट के आ जाने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स व्हाट्सएप से डायरेक्ट मैसेंजर रूम में पहुंच जाएगा। फेसबुक मैसेंजर रूम में एक साथ 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।यह भी कहा जा रहा है कि मेन मीनू बार में ही क्रीएट वीडियो चैट रूम का विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा क्रियेटर के पास इस बात का विकल्प होगा कि वह रूम को किसे दिखाना और ज्वाइन करवाना चाहता है इसके बाद वह किसी को भी रूम से रिमूव कर सकता है। आप फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप बनाते हैं उसी तरह आप रूम भी बना सकेंगे।
व्हाट्सएप ने वेब एप का 2.2019.6 जारी किया है जिसके मुताबिक मैसेंजर रूम का
शॉर्टकट दिया गया है, हालांकि यह फिलहाल बीटा
टेस्टिंग में ही है। WABetaInfo के मुताबिक
मैसेंजर रूम का बटन फिलहाल वेब वर्जन के सेटिंग वाले सेक्शन में दिख रहा है लेकिन
फाइनल वर्जन में यह फोटो, वीडियो अटैचमेंट वाले
सेक्शन में दिखेगा।