दरअसल कुछ ऐसा हुआ
हाल ही में एप्पल ने ISO 14 का बीटा वर्जन रिलीज किया है iso14 अपडेट के बाद tik.tok आईफोन में कॉपी किए गए मैसेज या किसी भी तरह का कंटेंट अगर आप कॉपी करते हो तो उसे पढ़ता था जैसे कि यदि आपने कोई मैसेज कॉपी किया हो तो वह अपने आप tik.tok मैं पोस्ट हो रहा था
एप्पल ने इसे एक तरह से जासूसी बताई है और वास्तव में यह एक जासूसी हुई है हालांकि अब tik-tok ने क्लिपबोर्ड को पढ़ना बंद कर दिया है लेकिन बता देगी आप अपने फोन में कुछ भी कॉपी करते हो तो वह क्लिपबोर्ड में ही सेव होता है और क्लिपबोर्ड में सेव हुए मैसेज या कंटेंट को tik-tok पड़ता था
कैसे पता चला
एप्पल ने ISO 14 के साथ सिक्योरिटी पैच भी जारी किया था जिसमें टिक टॉक का राज खुल गया नहीं तो इस बारे में किसी को कुछ पता ही नहीं चलता एप्पल के सिक्योरिटी पेज के साथ यह फीचर था जो यह बताता था कि फोन में मौजूद कौन से एप्प लिक बोर्ड के साथ कंटेंट को पढ़ रहे हैं इस तरह से एप्पल के द्वारा tik-tok की चोरी पकड़ी गई
हालांकि टिकटोक ने अब एप्पल के एप स्टोर पर अपना नया वर्जन अपडेट कर दिया है जिसके बाद अब टिकटोक क्लिपबोर्ड को पढ़ना बंद कर दिया है|