Tik tok बंद होने से Bolo india की डाउनलोडिंग 10 हजार प्रति घंटे को रही है



भारत सरकार ने एक झटके में 59 चाइनीस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके चलते मेड इन इन इंडिया की मोबाइल एप्लीकेशन पर 10 दिन पहले कोई भी गौर नहीं करता था आज उन ऐप्स पर लोगों की डाउनलोडिंग लाख को पहुंच गई है

इन्हीं मेड इन इन इंडिया एप्स में से एक ऐप है Bolo india यह भी Tik tok की तरह एक इंटरटेनमेंट ऐप है जिसको पहले कोई डाउनलोड नहीं करता था आज इसकी डाउनलोडिंग लाखों के पार हो गई है Tik tok बंद होने के कारण 

Bolo india के फाउंडर वरुण सक्सेना ने कहा है कि tik-tok बंद होने के बाद महज 24 घंटे में इस एप्लीकेशन को 2.5 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया है यानी हर घंटे में 10,000 से अधिक डाउनलोडिंग इस एप्लीकेशन की हुई है डाटा प्राइवेसी पर सक्सेना ने कहा है कि कंपनी भारत सरकार के नियम के मुताबिक काम कर रही है और डेटा की सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है


कंपनी के मुताबिक जून महीने में Bolo india के मंथली एक्टिव यूजर्स 7.3 लाख थी चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध के 24 घंटे के अंदर तीन लाख 92 हजार 2000 स्नेह बोलो इंडिया पर वीडियो बनाया है इसके अलावा 7000000 घंटे वीडियो देखे गए हैं

Bolo india ऐप देसी है यह ऐप चाइनीस Tik tok ऐप को एक कड़ी टक्कर दे सकता है इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की कि रेटिंग मिली है यूजर्स के लिए एक एंटरटेनमेंट और इस ऐप से अंग्रेजी सीखना और खाने बनाने की टिप्स जैसे कंटेंट को अपलोड कर रहे हैं जिससे अन्य यूजर्स को बहुत फायदा होगा

यह एप्लीकेशन मेड इन इन इंडिया है और आप इस ऐप को सपोर्ट देने के लिए प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं
Previous Post Next Post