क्योंकि
पब्जी यानी प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड लोकप्रिय गेमों में से भारत के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय गेम है इस गेम को दक्षिण कोरिया टी बैग कंपनी ब्लू होल ने वर्ष 2000 में आई जापानी फिल्म बैटल रॉयल से प्रेरित होकर बनाया था वहीं अब तक इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर करोड़ों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं
चीन की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी टेंसेंट ने शुरुआती दिनों में पब्जी को घरेलू बाजार में पेश किया था इसके साथ ही गेम बनाने वाली कंपनी की कुछ फ़ीसदी हिस्सेदारी भी रख ली थी हालांकि कुछ समय के बाद चीन में इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था इसके बाद कंपनी ने इस गेम को गेम ऑफ पीस के नाम से दोबारा लांच किया था इस तरह देखा जाए तो पब्जी गेम की मालिकी मिक्स है और इसे पूरी तरह से चीनी ऐप नहीं कहा जा सकता