![]() |
Airtel Free Data Balance |
एयरटेल एक नई यूनिक पार्टनरशिप के तहत भारतीय एयरटेल और पेप्सीको इंडिया ने घोषणा की है कि एयरटेल के सभी यूजर्स को हर चिप्स कुरकुरे और अंकल चिप्स और डोरिटोस के पैकेट पर फ्री डाटा मिलेगा
तो आज हम जानेंगे कि किस प्रकार से हम इन चिप्स और कुरकुरे के पैकेट से एयरटेल का फ्री डाटा प्राप्त करेंगे
फ्री डाटा कैसे ले
- एयरटेल के इस डाटा को पाने के लिए हमें इन चिप्स और कुरकुरे में से एक पैकेट खरीदना होगा अगर आप ₹10 का चिप्स खरीदते हो तो वहां पर आपको 1GB डाटा ही मिलेगा और अगर आप ₹20 का खरीदते हो तो आपको 2GB का डाटा मिलेगा
- यूजर्स इस फ्री 4G डाटा को अपने एयरटेल प्रीपेड नंबर के लिए रिडीम कर सकते हैं इसके लिए फ्री डाटा वाउचर कोड का इस्तेमाल करना होगा यह कोड चिप्स के पैकेट के पीछे मिल जाएगा
- इसके बाद आपको एयरटेल थैंक्स ऐप अपने फोन में ओपन करना होगा और माइ प्रोमो सेक्शन में जाकर कोड एंटर करना होगा जैसे ही आप एयरटेल थैंक्स एप में वाउचर कोड को एंटर करोगे तो आपको यहां से रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा यहां पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट में फ्री डाटा को ऐड कर सकते हो
नियम:
- हर एयरटेल प्रीपेड यूजर इस फ्री डेटा को तीन बार तक रीडम कर सकता है
- आपको बाजार में बिना वाउचर कोड वाला भी प्रोडक्ट मिल सकता है आपको प्रोमो कोड वाला ही प्रॉडक्ट खरीदना है
- आप अपने अकाउंट में डेटा तुरंत भी ऐड कर सकते हैं या 31 जनवरी 2021 से पहले कभी भी. हालांकि, ये डेटा आपके प्रीपेड अकाउंट में केवल तीन दिन तक रहेगा.