![]() |
क्रॉस प्लेटफार्म मैसेज :- इंस्टाग्राम से मैसेंजर और मैसेंजर से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकते हैं अगर कोई कांटेक्ट दोनों जगह है तो आप एक जगह से ही मैसेज कर सकते हैं
मैसेज कंट्रोल :- यह तय कर सकेंगे कि आपको कौन मैसेज करें या नहीं करें
इनहेसमेंट रिर्पोटिंग फॉर ब्लॉगिंग :- पूरे कन्वर्सेशन को रिपोर्ट कर सकते हैं अब यूजर्स को प्रोएक्टिव रिस्पॉन्स मिलेगा
कस्टम इमोजी रिएक्शन :- अपनी फेवरेट इमोजी का शॉर्टकट तैयार कर सकेंगे ताकि किसी भी फेवरेट मैसेज पर उसे जल्दी रिएक्टर कर सके
रिप्लाईज :- चैट में खास मैसेज पर जाकर उसका रिप्लाई दे सकते हैं
फॉरवर्डिंग :- चैट कंटेंट को एक साथ पांच कांटेक्ट या पांच ग्रुप के अंदर शेयर कर सकते हैं
चैट कलर्स :- चैट को कलर ग्रीडीएंट्स से पर्सनल आइज करने का ऑप्शन दिया जाएगा
सेल्फी स्टीकर्स :- सेल्फी क्लिक करके इसे बूमरैंग स्टीकर्स तैयार कर सकते हैं और इसे कन्वर्सेशन में भेज सकते हैं
वेनिस मोड :- खुद से खत्म होने वाले मैसेज भेज सकते हैं चैट सीन होने के बाद यह मैसेज डिलीट हो जाएंगे इसी तरह का फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से है
वॉच टूगेदर :- फेसबुक पर एक दूसरे के साथ वीडियो देख सकते हैं यह वीडियो फेसबुक वॉच IGTV, REELS के लिए होंगे वीडियो कॉलिंग करते हुए आप किसी के भी साथ मिलकर वीडियो देख पाएंगे
फेसबुक ने यह कहा है यह सभी फीचर फिलहाल कुछ ही देशों में जारी किए गए हैं लेकिन जल्दी यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे