Instagram से अगर आप किसी विडियो या फोटो (
रिल्स ) को डिलीट कर देते है या गलती से आपका कोई कंटेंट डिलीट हो गया हो तो
परेशान न हों। आप इन्हें दुबारा से अपने instagram में रिस्टोर कर सकते है आपके पास इसे रीस्टोर करने का ऑप्शन होता है।
आप उन फोटो, वीडियो, रील्स और इंस्टाग्राम स्टोरीज को
रीस्टोर कर सकते हैं, जिन्हें आप डिलीट कर चुके हैं। आपके द्वारा डिलीट किया गया
डेटा आपके इंस्टाग्राम के Recently Delete फोल्डर में पहुंच जाता है। लेकिन इंस्टाग्राम से डिलीट किए गए मैसेज को रीस्टोर नहीं किया जा
सकता । आप अगर किसी कंटेंट को रिस्टोर करना चाहते है तो आप डिलीट किये गए कंटेंट
को 30 दिन में ही रिस्टोर कर सकते है और, स्टोरीज को 24 घंटे भीतर रिस्टोर किया जा सकता । और आप को कंटेंट को हमेशा के लिए
डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलता है।
यदि आपको Recent Deleted में कंटेंट नहीं दिखाई दे रहा है, जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं तो
उसे डिलीट हुआ 30 दिन से ज्यादा हो चुके हैं।
Instagram में ऐसे
रीस्टोर करें डिलीट कंटेंट
को
·
सबसे पहले अपने डिवाइस में Instagram करे।
·
इसके बाद अपनी प्रोफाइल
पिक्चर पर क्लिक कर दें। यह आपको होम स्क्रीन पर सबसे नीचे राइट साइड में दिखाई
देगी।
·
अब राइट साइड में सबसे ऊपर बनी 3 लाइन डॉट पर क्लिक कर दें।
·
फिर Setting के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Account
पर क्लिक करे।
- यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें से
Recently Deleted पर क्लिक करें।
अब आपको जिस कंटेंट को रीस्टोर करना
है, उस पर क्लिक कर दें।
·
फिर राइट साइड में बने 3 डॉट आइकन पर क्लिक करें। अब डिलीट
करना है तो डिलीट और रीस्टोर करना है तो रीस्टोर पर क्लिक कर दें।
इस तरह से आप instagram से डिलीट हुए
कंटेंट को रिस्टोर कर सकते है