e-Shram Card Bhatta 2022 |ई-श्रम कार्ड भत्ता कैसे चेक करें 2022 : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि इस E-Shram
Card Bhatta करोड़ों लोगों को सरकार की तरफ से
ट्रांसफर किया जा रहा है अगर आपने भी श्रम कार्ड बनाया है तो आपको भी पैसा मिल गया
होगा अगर नहीं मिला और आप अपना e-Shram Card Bhatta चेक करना चाहते हैं इस पोस्ट को आखिर तक देखे
-
बिना ओटीपी से बनाएं ई श्रम
कार्ड आप किसी भी नजदीकी सीएससी पर जाकर अपना बिना ओटीपी के भी श्रम कार्ड बनवा
सकते हैं क्योंकि वह आपका थम्प्रिंट को लेकर आपका ई श्रम कार्ड देगा | अगर आप घर बैठे ही श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपको
ओटीपी की आवश्यकता होती है जिसका ओटीपी आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर
आएगा और आधिक जानकारी के लिए हमारी
वेबसाइट में देखते रहे E shram के 1000
की दूसरी क़िस्त आना शुरू हो गई है E shram card ईशम कार्ड घर बैठे बनाएं E shram card ghar bate
mobile se banaye भारत सरकार के द्वारा इस प्रकार
की yojna घोषणा की गई है ताकि मजदूरों को
आर्थिक सहायता के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के योजनाये दे
यह श्रमिक कार्ड देश के
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जारी किया गया है इसके द्वारा सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों
को विभिन प्रकार की योजनाओं का लाभ इस कार्ड के माध्यम से प्रदान करेगी ताकि उनके स्तर
को अच्छा बनाया जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके अगर आप भी एक
मजदूर है तो आप यह कार्ड बनवा सकते है I
- आवेदक की उम्र 16 से 59 साल तक होनी चाहिए
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- इनकम टैक्स ना देता हो
- EPF व ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
- आवेदक असंगठित क्षेत्र में कार्य करता हो I
सरकारी योजना का लाभ श्रमिक की पात्रता
के अनुसार दिया जायेगा
- 2 लाख रुपये की आकस्मिक मृत्यु
- विकलांगता होने पर 1 लाख रुपये
- ईश्रम के पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही दुर्घटना
का बीमा कबरेज होगा।
- श्रमिक के बच्चों को भविष्य में सरकार की द्वारा
से छात्रवृत्ति भी दी जाएगी
- अगर श्रमिक के पास खुद का घर नहीं है तो
सरकार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के लिए सहायता भी प्रदान करेगी I
- ऐसे मजदुर जिनके पास अपना खुद का रोजगार है
उनके लिए भी सरकार लोन भी देगी I
- Aadhaar Card
- व्यवसाय
- पते का विवरण
- शैक्षणिक योग्यता
- पारिवारिक विवरण
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर।(फिंगर)
- IFSC कोड और बैंक खाता की संख्या देनी होगी
E sharm कार्ड
के लिए कौन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है?
- फल एवं सब्जी विक्रेता
- नरेगा कामगार
- CSC (ई मित्रा ) केन्द्र संचालक
- खेतों में काम करने वाले मजदूर
- आशा वर्कर
- बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर(मजदुर )
- कारपेंटर
- रिक्शा
चालक
- लेदर वर्कर(मोची का काम )
- मजदूर
- अखबार विक्रेता
- घरेलू कामगार
- नाई , आदि
E shram कार्ड बनाने के लिए
- ई-श्रम पोर्टल के आदिकारिक वेबसाइट https://www.eshram.gov.in/ खोले ।
- और “ई-श्रम पंजीकरण” पर लिंक कर दे।
- https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करें।
- आवेदक स्व. अपना श्रमिक कार्ड बनाता है तो आवेदक
को अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर की आवश्कता होगी जिस पर ओ.टी.पी. आएगा जिस को
डालना होगा ।
- और दिया गया कैप्चा दर्ज करले और यह चुनें
कि क्या वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं या नहीं
- और
OTP भेजे
- और बैंक खाता विवरण दर्ज करें और आगे की
प्रक्रिया का पालन करें
- और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अंत
में अपने फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन जमा कर दे I